Madhya PradeshStateState Election 2023

MP Bhind crime : 39 अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड पुलिस की अवैध हथियार तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
bhopal Illegal arms smuggler arrested : पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु सभी जिलों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तन्त्र विकसित कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था।

31 अगस्‍त को थाना प्रभारी बरासौ उ०नि० सीपीएस चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति अपनी पीठ पर काले रंग का पिट्टू टाँगे हुये हैं, जिनमें अवैध हथियार रखे हुये हैं, गोपालपुरा चौराहा से आगे ग्राम गोअरा तरफ आ रहे हैं। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव दीपक तोमर के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी बरासौ द्वारा एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान गोपालपुरा चौराहा से आगे ग्राम गोअरा के पास जाकर देखा तो वहाँ मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के दो व्यक्ति पिठ्ठू बैंग टाँगे हुये खडे दिखे, जिन्हें घेराबन्दी कर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर एक के बैग में चार कट्टा 12 बोर के, दो देशी पिस्टल 32 बोर हाथ की बनी और एक 38 बोर देशी हाथ का बना कट्टा तथा सात देशीकट्टे 315 बोर के मिलें तथा दूसरे व्यक्ति के बैग में 25 कट्टे 315 बोर के मिले। इस प्रकार दोनों आरोपीगण के कब्जे से 39 अवैध हथियार एवं सात जिन्दा कारतूस (315 बोर के पांच व 12 बोर के दो राउण्ड) जप्त कर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हथियार लाने के स्रोत व खपाने के स्थानों के बारे में विस्तृत पूछताछ जारी है।

*बरामद मशरुका*- 32 देशी कट्टा 315 बोर, चार कट्टा 12 बोर, एक कट्टा 38 बोर, दो पिस्टल 32 बोर, सात जिन्दा राउण्ड (पांच राउण्ड 315 बोर तथा दो राउण्ड 12 बोर) कुल बरामद माल-मशरुका की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये।

आरोपी आदतन अपराधी हैं जिसमें से एक के विरुद्ध पूर्व में भी जिले में हथियार तस्करी के अपराध कायम हैं। साथ ही जिला खरगौन के भीकनगाँव थाना से दो अपराधों में स्थायी वारण्ट पर से फरार है तथा अन्य थानों में भी हथियार तस्करी के अपराध पंजीबद्ध हैं जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। दूसरा आरोपी थाना उमरी से हत्या के प्रयास के अपराध में वर्ष 2020 से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 3000 रुपये का ईनाम भी घोषित था तथा थाना उमरी से ही एक स्थायी वारण्ट में भी फरार चल रहा था। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासा होने की सम्भावना है।

Related Articles

Back to top button