Madhya PradeshpoliticsState Election 2023

MP Attack on Congress, part of its own party’s alliance India : मप्र से कांग्रेस-भाजपा को उखाडक़र फेंक दो : केजरीवाल

दोनों पार्टियों में एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटें की सेटिंग; जनता को दी 10 गारंटी
रीवा । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी के गठबंधन इंडिया का हिस्सा कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, आप के आने से पहले दिल्ली में दो पार्टियां थीं। दोनों में अच्छी सेटिंग थी। एक बार तुम राज करो, एक बार हम राज करें। एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटें।
उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश में भी दो पार्टियां हैं- कांग्रेस और भाजपा। एक बार इन्हें उखाडक़र फेंक दो। मैं वादा करता हूं कि दोनों पार्टियों को भूल जाओगे। दिल्ली और पंजाब के स्कूल और अस्पतालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, किसी पार्टी में ऐसे स्कूल-अस्पताल बनाने की हिम्मत नहीं, इनकी नीयत खराब है। ये कभी आपके बच्चों, परिवार के लिए काम नहीं करेंगे। दारू और पैसे से आपके वोट खरीदेंगे।
केजरीवाल सोमवार को रीवा के SAF ग्राउंड में पार्टी की महारैली में शामिल हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आए। मंच से केजरीवाल ने मप्र की जनता को 10 गारंटी दीं। आप मध्यप्रदेश की सभी 230 सीट पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान बहुत पहले कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button