MP after 13 years of marriage : दूसरी शादी कर पहली पत्नी को दिया तीन तलाक

भोपाल । राजधानी में शादी के 13 साल बाद पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने दूसरी शादी कर ली और पीड़ीता पहली पत्नि से दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा था।
कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी शादी रेहान नामक युवक से हुई थी, वह प्रायवेट नौकरी करती थी। शादी के बाद पति-पत्नी दुबई चले गए थे। दोनों का एक बच्चा है। बाद में वे वापस भोपाल लौट आए। आरोप है कि इसके बाद पति दहेज की मांग को लेकर उसे मानिसक और शारीरिक रुप से परेशान करने लगा। और उसने पत्नी के खाते से साढ़े चार लाख की रकम भी निकाल ली। फरियादिया को बीते दिन जानकारी लगी की पति ने दूसरी शादी कर ली है। इसके बारे में बात करने पर पति उससे झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर पति ने उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने परिजनो के पास चली गई, ओर बाद मे मामले की शिकायत पुलिस से करी । पीड़ीता की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं मे मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।