MP 141 liter hand furnace, 1310 kg mahua lahan seized : 1 लाख 81 हजार की अवैध शराब जप्त, श्याम ढाबा का मालिक को भेजा जेल

Bhopal Continuous action against illegal liquor : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम् रायचुरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोलर राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में जिला आबकारी बल भोपाल द्वारा अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए अलग-अलग टीमों के द्वारा गॉधीनगर, परवलिया, हरिपुरा, अर्जुन नगर, अयोध्या नगर बायपास रोड़ एवं आनंद नगर में दबिश देकर हाथभट्टी शराब एवं महुआ लाहन तथा देशी/विदेशी मदिरा जप्त की जाकर म.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
मौके पर लाहन जमीन में गड़ा होने से निकालने पर पॉलीथिन एवं कुप्पे नष्ट हुए जिनका मौके पर सेम्पल लिया गया। इन्दू पत्नी बन्टू 5 लीटर हाथभट्टी 200 किग्रा. महुआ लाहन, अनोखी बाई पत्नी आकाश 24 पाउच हाथभट्टी मदिरा ( प्रत्येक में 200 एम.एल.) 160 किग्रा. महुआ लाहन,मीना पत्नी महेन्द्र पारधी 15 लीटर हाथभट्टी 120 किग्रा. महुआ लाहन,लाहन, रूपवती पत्नी नवल पारदी अनीता पत्नी धरम पारधी 19 लीटर हाथभट्टी 160 किग्रा, महुआ लाहन, कम्मो पत्नी राहुल पारधी एक हाथ भट्टी चालू हालत में 03 लीटर हाथभट्टी,140 किग्रा. महुआ लाहन,बीना बाई पत्नी मनोज पाल पारधी 80 किग्रा. महुआ लाहन,प्रिन्स बाबू कुर्मी आत्म ओम नारायण (ढाबा स्वामी) देशी मदिरा प्लेन 03 पेटी (150 पाव) + 27 पाव (लूज) | देशी मसाला मसाला – 18 पाव (लूज़), बीयर – 21 केन (500ml), बीयर – 18 बोतल (650ml) कुल 53.7 बल्क लीटर,दीनदयाल आत्मजश्री पटेल, परवलिया जयराम सड़क, सरकारी स्कूल के पास, भोपाल 14 पाव प्लेन देशी मदिरा, सत्यनारायण शर्मा आत्मज स्व. श्री बाबूलाल परवलिया सड़क, राम मंदिर के पास, गुमटी 48 पाव देशी प्लेन मदिरा,सरजू बाई पत्नी रघुनाथ, हरिपुरा 04 लीटर हाथभट्टी मदिरा,शुभम यादव आत्मज चरणसिंह, आनंद नगर, 22 पाव देशी मदिरा प्लेन, ज्ञात – 2 प्रकरण 90 लीटर हाथभट्टी 450 किग्रा. महुआ लाहन,उक्त समस्त कार्यवाही में 141 लीटर हाथभट्टी, 1310 किग्रा महुआ लाहन एवं 279 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 37 बोतल बीयर जप्त की गई, जिसका अनुमानि मूल्य रूपये एक लाख 81 हजार है।
प्रिन्स श्याम ढाबा, परवलिया सड़क, भोपाल को गैर-जमानतीय अपराध होने के कारण जेल में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे।