Featured

मोतीसिंह पटेल कांग्रेस से बाहर

इंदौर । दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल को 6 साल के लिए कांग्रेस से बाहर कर दिया है। शुक्रवार को मतदान समाप्त होने के ठीक बाद पार्टी का आदेश पत्र जारी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि मोतीसिंह पटेल देपालपुर के कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल के खिलाफ लोगों को भड़का रहे थे और भाजपा के लिए काम कर रहे थे। इसके बाद मोती की शिकायत संगठन तक पहुंची और कल मोतीसिंह को पार्टी से बाहर कर दिया। मोती सिंह पटेल ने 2013 के विधानसभा चुनाव में सत्यनारायण पटेल का भी विरोध किया था। 2018 और 23 में विशाल पटेल का विरोध कर रहे थे। अब देपालपुर में चर्चा है के ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मोती सिंह ने ठगा नहीं।

Related Articles

Back to top button