Uncategorized

पेड़ के नीचे स्तनपान करा रही माँ, ऊपर से गिरी डाल, हुई मौत

कटनी । रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर की रहने वाली महिला सवितिया बाई व उसके दुधमुंहे बालक दीपक की दर्दनाक मौत हो गई।रोजाना की तरह सोमवार को भी अपने दुध मुहे बालक के साथ खेत मे धान की तकाई करने गई हुई थी।अचानक तेज धूप होने की वजह से खेत के समीप लगे हुए एक महुआ के वृक्ष के नीचे बैठकर बच्चे को स्तनपान कराने बैठ गई।तभी पेड़ की एक मोटी डाल टूटकर माँ व बेटे के ऊपर जा गिरी।पेड़ की डाल इतनी मोटी थी कि बच पाना संभव नही था।ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकरी लगी लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की मदद से दोनों माँ बेटे को दबे हुए डाल से निकाला गया तब तक दोनों की सांसें बंद हो चुकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button