Madhya Pradesh

Morena : पत्नी की हत्या कर खुद को मारा चाकू

मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की अंबाह तहसील में एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद स्वयं के पेट में चाकू मार लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल पत्नी के शव को पीएम हाउस ले जाया गया और पति को गंभीर हालत में ग्वालियर भेज दिया गया है। जहाँ घायल का इलाज जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबाह कस्बे के मिश्रनगर में राजेन्द्र कटारे के मकान में किराए से रहने वाले राजेश कडेरे का पहले पत्नी सुनीता कड़ेरे से झगड़ा हुआ और उसके बाद सुनीता के गले व छाती पर हंसिया से वार करके दर्दनाक हत्या कर दी। इसके बाद राजेश ने खुद को भी चाकू मारकर जान देने का प्रयास किया। कमरे से आवाज आने पर मकान मालिक राजेन्द्र कटारे ने देखा तो कमरे के अंदर सुनीता खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और राजेश स्वयं को चाकू मार रहा था। कमरे की कुंडी लगाकर ताला डाल रखा था। राजेन्द्र कटारे ने पुलिस को सूचना की। पुलिस मौके पर पहुंची, किसी तरह गेट तोडक़र खोले गए। खून से लथपथ पति- पत्नी को अंबाह सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया और राजेश को मुरैना रेफर कर दिया।

पुलिस ने मृतिका के भाई रामकिशोर कड़ेरे निवासी ग्राम कछ पुरा थाना अम्बाह की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश कड़ेरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रामकिशोर के अनुसार उसकी बहन सुनीता की शादी करीब 15 साल पहले राजेश पुत्र बदन सिंह कडेरे निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड के साथ हुई थी। ये दोनों करीब 3 महीने से मिश्र नगर अम्बाह में राजेन्द्र कटारे के मकान में किराए से रह रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button