मोहन जाट अध्यक्ष शिक्षा समिति ने स्कूलों का किया निरीक्षण

भोपाल । बेरसिया रोड के ग्राम पंचायत बीनापुर के माध्यमिक शाला एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय नेताजी सुभाष बोस आवासीय बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। भोपाल जिला पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने आज शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए स्कूल में चल रही पढ़ाई एवं शौचालय छात्रावास में रह रहे बच्चों की सुविधा और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। माध्यमिक शाला बिनापुर की एचएम ने अध्यक्ष जी को हाजिरी रजिस्टर दिखाते हुए बच्चों की पढ़ाई के बारे में बताया।
मोहन जाट जी ने बच्चों से अलग-अलग बात कर पढ़ाई के बारे में पूछा कि शिक्षक समय पर आते हैं और कब जाते हैं उपस्थित शिक्षकों से मोहन जाट जी ने कहा कि आप ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर पर ध्यान दो और बच्चों को समय पर स्कूल आकर अच्छी शिक्षा दो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपना भविष्य बना सकें। मोहन जाट जीने मीनापुर के शासकीय बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण कर छात्रों से बात कर चर्चा की स्कूल के निरीक्षण के दौरान सारे शिक्षक उपस्थित मिले एवं शिक्षण कार्य ठीक तरीके से कर रहे। निरीक्षण के दौरान शिक्षा समिति के सभापति मोहन सिंह जाट के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजोरिया, सुरेश राजपूत, अनिल हाड़ा उपस्थित थे।