Madhya PradeshpoliticsState Election 2023

दलाल और बिचौलियों को खत्म करके मोदी जी ने दिया भ्रष्टाचार मुक्त शासनः विष्णुदत्त शर्मा

लखनादौन, धूमा की जनसभाओं में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- विकास के लिए भाजपा को दें आशीर्वाद
सिवनी । कांग्रेस ने इस देश पर 55 सालों तक राज किया। लेकिन कांग्रेस के ही एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि जब हम 1 रुपया दिल्ली से किसी गरीब को भेजते हैं, तो 85 पैसे दलाल और बिचौलिए खा जाते हैं। जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तो उन्होंने कहा जल्द से जल्द व्यवस्था बदलेंगे। उन्होंने लोगों के जनधन एकाउंट खोले और दलाल तथा बिचौलियों की व्यवस्था को खत्म कर दिया। आज हमारे मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहनों के खातों में रुपये डाले हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि किसी दलाल को इसके लिए 1 रुपया भी दिया है क्या? मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि देश और प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारी केंद्र सरकार या राज्य सरकार अगर 1 रुपया किसी गरीब के लिए भेजती है, तो 99 पैसे नहीं, पूरा 1 रुपया ही गरीब के खाते में पहुंचता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान धूमा की रथ सभा तथा लखनादौन की मंच सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया।
– देश को सुरक्षित, जीवन को आसान बना रही भाजपा सरकार
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले देश में आए दिन बम विस्फोट होते थे। पाकिस्तानी सैनिक हमारी सीमा में घुसकर हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और उनसे फुटबाल खेलते थे। हमारी सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी रहती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सत्ता में आने के बाद आज आतंकवादी भारत में कोई भी हमला करने से पहले कई बार सोचते हैं। पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि भारत का कोई भी गाँव ऐसा नहीं बचेगा, जो सड़कों से जुड़ा न हो। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना बनाई और गाँव-गाँव को सड़कों से जोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गाँव-गाँव, घर- घर नल से पानी पहुंचाएंगे और आने वाले समय में कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां पीने का पानी नहीं पहुंचता हो। भाजपा की सरकारों की सोच गरीबों के कल्याण की, विकास और हर गरीब का जीवन बदलने की रही है। मेरी बहने बैठी हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए गाँव-गाँव में शौचालय बनवाए हैं या नहीं? प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हर गरीब को 5 लाख रुपये तक का फ्री ईलाज कराने का अधिकार दिया है। मैं पूछना चाहता हूं, कांग्रेस ने 55 वर्षों तक शासन किया, क्या किसी को आयुष्मान जैसा कार्ड दिया? क्या किसी को पक्का मकान दिया? क्या उज्जवला जैसी योजना चलाकर गरीब माता-बहनों को गैस कनेक्शन दिए? मध्यप्रदेश में तो हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही है।
– भाजपा की सरकार ने लगाए विकास को चार चांद
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि 2003 के पहले का वह दौर प्रदेश की दुरावस्था का दौर था, जो आज भी लोगों को याद है। उस समय मि. बंटाधार यानी दिग्विजय सिंह कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे। जनता सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं के लिए भी लालायित रहती थी। भाजपा की सरकार ने प्रदेश को उस दुरावस्था से निकाला और बीते 20 सालों में प्रदेश के विकास को चार चांद लगाए हैं। गाँव-गाँव में सड़क,बिजली,पानी से लेकर स्वास्थ्य की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। पढ़ाई के लिए सीएम राइज स्कूल हैं। अगर किसी गरीब का बेटा या बेटी डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहता है, तो उसकी फीस के लिए माता-पिता को चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उसकी फीस भरके उसे डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का काम कर रही हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब 15 महीने के लिए कमलनाथ सरकार थी, उस सरकार ने गरीबों की योजनाओ को बंद करके, हर गरीब का हक और अधिकार छीन लिया था। मैचिंग ग्रांट न होने की बात कहकर बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास लौटा दिए थे। लखनादौन में मकान बनने से पहले इसलिए लौटा दिया गया कि हमारे पास इन मकानों को बनवाने जगह नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस का विधायक होने के चलते लखनादौन का विकास भी अवरुद्ध हुआ है। देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने गरीब आदमी के दर्द को समझा है और भाजपा की सरकारें उस दर्द को कम करने के प्रयास में लगी हैं। इसलिए आप भूल से भी पुरानी गलती न दोहराएं। आने वाले चुनाव में भाजपा को अपना आशीर्वाद दें, ताकि लखनादौन के साथ-साथ देश और प्रदेश भी विकास के रास्ते पर बढ़ते रहें।
पीढ़ियों तक याद रखे जाएंगे भाजपा सरकारों के विकास कार्यः प्रहलाद पटेल
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आज जो विकास कार्य भाजपा की सरकारों द्वारा किए जा रहे हैं वह पीढ़ी दर पीढ़ी तक याद रखे जाएंगे । श्री पटेल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ना होते तो देश के गांव गांव गांव में पक्की सड़क बनना संभव न हो पाता। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हर 5 वर्ष में जनता की अदालत में जाते हैं, अपने किए हुए कार्यों का लेखा-जोखा मतदाता के सामने रखते हैं और उन्हीं कार्यों के लिए आप सभी से आशीर्वाद मांगते हैं। इसी क्रम में आज यह जन आशीर्वाद यात्रा लखनादौन क्षेत्र में आप सभी का आशीर्वाद मांगने आई है। आप सभी से आग्रह है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें, जिससे बड़ी संख्या में हमारे विधायक भी जीत कर विधानसभा पहुंचें और राज्यसभा में भी भाजपा की स्थिति मजबूत हो।
सेवा निवृत्त डीएफओ समेत दो दर्जन युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ग्राम आदे गांव में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, लखनादौन में आयोजित सभा के दौरान रिटायर्ड डीएफओ मेहतसिंह भगदिया ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थित में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान यात्रा प्रभारी एवं नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह, यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, सिवनी जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी, जिला महामंत्री जयदीप सिंह चौहान, गजानन पंचेश्वर, अजय दंगोरिया, अनिल गोलानी, नाहर पटेल, मनोज त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button