भोपाल । गुनगा थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ गांव में रहने वाले नाबालिग ने पहले तो मौका पाकर परिचित युवती के साथ शारीरिक संबध बना डाले और बाद में शादी का झांस देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनो युवती के गर्भवती होने पर परिजनो को घटना की जानकारी लगी जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित एक ग्राम में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि गॉव में ही रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग से उसकी जान पहचान है, और बातचीत भी होती थी। आरोप है कि इसी साल मार्च महीने में किशोर युवती के घर पहुंचा था, उस समय युवती घर पर अकेली थी। अकेलेपन का फायदा उठाकर किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने युवती से कहा कि वह बालिग होते ही उससे शादी कर लेगा। उसकी बातो में आकर युवती ने उस समय किसी की शिकायत नहीं की वहीं किशोर ने लगातार उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनों युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये डॉक्टर के पास लेकर गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने परिवार वालो को बताया कि वो गर्भवती है। परिजनों ने जब युवती से पूछताछ की तब उसने दुष्कर्म व शारीरिक शोषण की बात बता दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहॉ बलात्कार का मामला कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Related Articles
राम गोपाल वर्मा द्वारा ‘ऑन द रोड’ का ट्रेलर जारी
October 14, 2023
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय संगोष्ठी आयोजित
October 12, 2023
Check Also
Close
-
कार और ट्रक में भिड़ंत, तीन की मौत, एक घायलOctober 27, 2023