टीकमगढ़ । जिला मुख्यालय की विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक राकेश गिरि एवं उनके भाई यशराज गिरि पर एफआईआर दर्ज करने के लिए ग्राम छिदारी निवासी श्रीमती फूला दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने पुत्र को खो देने से संबंधित अपनी आपबीती सुनाई।
पत्रकारों को दी गई जानकारी में खरगापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम छिदारी निवासी फूला दीक्षित पत्नी हरिनारायण दीक्षित ने बताया कि मेरे पुत्र स्वर्गीय ज्ञानेन्द्र दीक्षित द्वारा टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरि का नवीन भवन जो गणेशपुरम् कॉलोनी में स्िथत है। िजसका निर्माण कार्य ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर ठेकेदार दुर्गा दीक्षित द्वारा लिया गया था। उक्त कार्य दुर्गा दीक्षित ने विधायक राकेश गिरि के कहने पर मेरे पुत्र ज्ञानेन्द्र दीक्षित को पेटी कांट्रक्ट पर लगभग दो वर्ष पूर्व दिया था। वर्तमान में ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को शासन द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। उक्त कार्य को जल्द पूर्ण करने का राकेश गिरि द्वारा मेरे पुत्र पर दवाब बनाया गया, पुत्र ने अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर बाजार से कार्यपूर्ण करने के लिए करोड़ो रुपए की बिल्िडंग निर्माण से संबंधित सामान उधार क्रय कर लिया था। जिसमें आज भी निमार्णाधीन मकान पर मेरे पुत्र द्वारा मंगाई गई सामग्री में 46 क्विंटल सरिया, दो ट्रक कानपुरी गुम्मा, दो मिक्चर मशीन, सात लाख की सेटरिंग का सामान, दो डंफर गिट्टी, दो डंफर बजरी रखी हुई है। मेरे पुत्र द्वारा जब भी निर्माण कार्य कराने के रुपए मांगे गए तो पहले झूठा आश्वासन दिया गया। पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा करोड़ों रुपए के कर्ज में डूब गया था। तभी से विधायक राकेश गिरि व उनके भाई यशराज गिरि उर्फ गोलू द्वारा रुपए देने से बार-बार इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के बताए अनुसार उसका पुत्र माह दिसम्बर 2022 में अत्याधिक मानसिक परेशान और दहशत में आ गया। 29 दिसम्बर 2022 को विधायक राकेश गिरि एवं उनके भाई गोलू द्वारा अपने व्यक्ितयों से पीड़िता के पुत्र को संदेश एवं धमकी भेज कर उसे अपने घर बुलवाया, जहां पीड़िता के पुत्र को प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के बताए अनुसार उसका पुत्र इस सदमे से उबर नहीं पाया और 30 दिसम्बर 2022 को उसकी मौत हो गई।
पीड़िता ने अंत में एसपी को दिए पत्र में उल्लेख करते हुए उसके पुत्र की मृत्यु के जिम्मेदार विधायक राकेश गिरि एवं उनके भाई यशराज गिरा गोलू को ठहराया है। पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला ने अविलम्ब सख्त कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।