Featured

ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से परेशान मेडिकल स्टोर संचालक ने ट्रेन से कटकर दी जान

भोपाल । शहर के मिसरोद थाना इलाके में एक अधेड़ ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से पीड़ीत था, जिसे लेकर वह काफी डिप्रैशन में रहने लगा था। थाना पुलिस के अनुसार बीती दोपहर सूचना मिलने पर पुलिस ने कलियासोत पुल रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था।

घटनास्थल की पड़ताल के बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया। मृतक के कपड़ो की तलाशी लेने पर उसके पास मिले आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर की लिखी पर्ची के आधार पर उसकी पहचान मंडीदीप निवासी 53 वर्षीय प्रैमनारायण परमार के रूप में हुई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मर्चूरी पहुंच गये थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि मृतक प्रैमनारायण मेडिकल स्टोर का संचालन करते थे, हादसे वाले दिन सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह घर से चले गये थे। इसके बाद उन्हें उनकी मौत की सूचना मिली । शुरुआती बातचीत में परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि मृतक प्रैमनारायण ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से पीड़ीत थे, उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अधिक फायदा न होने से वह काफी मानसिक तनाव में रहने लगे थे। पुलिस का अनुमान है, कि ब्रेन ट्यूमर की बीमारी के कारण तनाव में आकर ही उन्होनें यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपने के बाद पुलिस आगे की जॉच कर रही है। इधर सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय गुलशन मीना की तबीयत बीते काफी दिनों से खराब चल रही थी। दो दिन पहले सुबह के अचानक उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई। परिवार वाले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button