Madhya Pradesh

मराठा समाज की बैठक आयोजित

गुना। गरुड़ झेप मशाल यात्रा को लेकर स्वतंत्र पार्क में मराठा समाज द्वारा मीटिंग रखी गई, जिसमें गुना मे आने वाली यात्रा के ऊपर चर्चा की गई। जिसमें मराठा समाज द्वारा 19 तारीक को शाम को 4:00 बजे राज विलास होटल पर पहले समाज द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा, एवं फिर जिसमें मशाल यात्रा को लेकर बाइक रैली एवं पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जो गायत्री मंदिर, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क से होते हुए गोपाल मंदिर पर जाके समाप्त होगी। जिसमें समस्त मराठा शामिल होगा। इस अवसर पर मीटिंग में मराठा समाज के सभी कार्यकारिणी के सदस्यगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button