Featured

मानेकशॉ के रोल में ढ़लने की पूरी कोशिश कर रहे मानेकशॉ

16 जगहों पर हुई सैम बहादूर की शूटिंग

मुंबई । अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर के कारण एक्टर विक्की कौशल इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में ढ़लने के लिए एक्टर ने किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। ट्रेलर देखकर फैंस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सैम बहादुर की शूटिंग कैसे हुई? और विक्की कौशल को सैम मानेकशॉ बनने के लिए कितना समय लगा? 2019 में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक से सभी के जोश को हाई करने वाले विक्की कौशल एक बार फिर सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं। देश के वीर जवानों के अदम्य साहस और वीरता की इस कहानी को मेघना गुलजार ने राजी के सेट पर विक्की कौशल को सुनाया था। तभी इसके लिए दोनों के बीच सहयोग हो गया था। इसके बाद मेघना की पूरी टीम इसकी रिसर्च में जुट गई थी। बता दें कि सैम बहादुर की शूटिंग 16 शहरों में करीब 110 दिनों तक चली। इस दौरान सैम मानेकशॉ ने जहां-जहां काम किया और जहां उनकी पोस्टिंग हुई, सभी जगहों पर शूट किया गया था। यहां तक कि जिस किले में सैम मानेकशॉ का ऑफिस हुआ करता था उसमें भी शूटिंग की गई थी।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग देहरादून की मिलिट्री अकेडमी, वेलिंगटन का डीएसएससी कैंपस, कोलकाता के फोर्ट विलियम से लेकर ऊटी के आर्मी छावनी में भी गई। इसके अलावा फिल्म के कुछ युद्ध वाले सीन के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में ही वॉर जोन बनाया गया था, जहां कुछ सीन फिल्माए गए थे। सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने के लिए विक्की ने भी पूरे जी जान से मेहनत की। एक्टर ने इस रोल के लिए करीब छह महीने तैयारी की। इसके लिए वह सैम मानेकशॉ के रिश्तेदारों से भी मिले। साथ ही उनके साथ काम करने वाले कई ऑफिसर्स से भी मुलाकात की, जो सैम की रग-रग से वाकिफ थे। इसी मेहनत और लगन का नतीजा है कि फिल्म के ट्रेलर में लोग विक्की से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। हर सीन में उन्हें सैम मानेकशॉ की रियल झलक दिख रही है।

सैम बहादुर में विक्की कौशल के अलावा नीरज काबी, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, मोहम्मद जीशान अय्यूब और गोविंद नामदेव जैसे कई बेहतरीन सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं। बता दें कि जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लोग उनकी हर एक झलक के फिर से फैन बन गए हैं। विक्की की बॉडी लैंग्वेज, चेहरे के हाव-भाव और सेना की वर्दी में उनका टशन देखकर फैंस एक्टर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button