Mali apointment news : प्रशिक्षित माली संघर्ष समिति ने नियमित नियुक्ति की मांग को लेकर धरना शुरू, निकालेंगे रैली

Bhopal Mali apointment news : मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच से संबंध प्रशिक्षित माली संघर्ष समिति के सदस्यों ने उद्यानिकी विभाग में माली पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रांतव्यापी धरना अंबेडकर मैदान तुलसी नगर में प्रारंभ किया समिति के सदस्यों ने धरने में राज्य सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी कारी धरने को अशोक पांडे वीर सिंह कुशवाहा अनिल पेजवाल शुभम यादव प्यारेलाल राठौर ने संबोधित किया प्रशिक्षित माली संघर्ष समिति के सदस्य आज विशाल प्रदर्शन करके आक्रोश रैली निकालेंगे रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के प्रशिक्षित माली बड़ी संख्या में भोपाल पहुंच गए हैं रैली के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी में बताया है कि उद्यानिकी विभाग ने पिछले डेढ़ वर्ष में 7 00 अभ्यर्थियों को माली प्रशिक्षण देकर परीक्षा आयोजित करी थी सभी अभ्यर्थियों ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण एवं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है लेकिन उद्यानिकी
विभाग में मालियों के सैकड़ो नियमित पद रिक्त होने के बाद बावजूद भी एक भी प्रशिक्षण एवं परीक्षा उत्तरी अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं दी गई है जबकि अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्यानिकी मंत्री संचालक उद्यानिकी विभाग को ज्ञापन सौंप कर कई बार नियुक्ति की गुहार लगाई है लेकिन मांग को सरकार ने अभी तक संज्ञान में नहीं लिया जिसके विरोध स्वरूप संघर्ष समिति के सदस्यों ने कल से धरना प्रारंभ कर दिया है आज संघर्ष समिति के सदस्य दोपहर12 बजे आक्रोश रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे धरने में प्रमुख रूप से विजय द्विवेदी योगेश मार्को अवधेश शर्मा सतीश कुशवाहा प्रेम राज शाक्य सुनील भिलाला अनीता ठाकुर शारदा भूरिया आदि सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।