महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आंदोलकारियों से माफी मांगी
फडणवीस बोले- जालना में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण; 1 सितंबर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था
मुंबई । महाराष्ट्र के जालना जिले में 1 सितंबर को मराठा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की घटना पर शिंदे सरकार ने माफी मांगी है। सोमवार को मराठा आरक्षण को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अतिज पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान देवेन्द्र फडणवीस ने कहा- जालना में जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। हमले में निर्दोष लोग घायल हो गये। मैं सरकार की ओर से माफी मांगता हूं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बल प्रयोग को उचित नहीं ठहराया जा सकता। मैं पहले भी राज्य का गृह मंत्री रह चुका हूं। जब मैं गठबंधन सरकार में गृह मंत्री था, तब राज्य में 2 हजार विरोध प्रदर्शन हुए थे। हालांकि, कभी भी बल प्रयोग नहीं किया गया।
मराठा आंदोलन के नेता ने सरकार को अल्टीमेटम दिया
वहीं, राज्य सरकार की बैठक से पहले मराठा आंदोलन के नेता मनोज जारांगे ने शिंदे सरकार को दो दिनों के भीतर महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की घोषणा करने का अल्टीमेटम दे दिया। मराठा मोर्चा के संयोजक मनोज ने कहा- राज्य सरकार को दो दिनों के भीतर मराठा आरक्षण को लागू भी करना होगा।