सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है। मध्यप्रदेश को 53 अफसर चलाते हैं, इनमें सिर्फ एक अफसर ओबीसी है। अगर मप्र का बजट 100 रु. है तो ओबीसी अफसर सिर्फ 33 पैसे पर निर्णय लेता है। मतलब आबादी 50 फीसदी, लेकिन भागीदारी 100 रु. में सिर्फ 33 पैसे। राहुल ने कहा, मोदी और शिवराज ने हमारी सरकार चोरी की। क्योंकि वो जानते हैं कि कांग्रेस सरकार अडानी के लिए काम नहीं करेगी। जैसे ही मप्र में कांग्रेस सरकार आएगी, सबसे पहला कदम जातीय जनगणना कराएंगे। केंद्र में आते ही नेशनल जातीय जनगणना कराएंगे। राहुल ने कहा कि आपने पीएम मोदी को कभी दो दिन में एक ही सूट में देखा है क्या? मेरी सफेद शर्ट तो चलती है। मोदी 2 करोड़ का सूट पहनते हैं। उनके कपड़े रोज नए और लाखों रुपए के होते हैं। मोदी कहते हैं देश में सिर्फ एक जाति है, गरीब, ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं हैं। मैंने जाति जनगणना की बात कर दी, इनके दिमाग से जाति की बात ही गायब हो गई। राहुल ने कहा कि एमपी में जो नींव थी उसे बीजेपी ने उखाड़ फेंक दिया। नींव किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, छोटे दुकानदार और मध्यम व्यापार चलाने वाले हैं। बीजेपी ने 20 साल में इन्हें खत्म कर दिया।
Related Articles
सगे पिता ने 13 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार
September 6, 2023
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
October 23, 2023
पाकिस्तान हमारे लोगों को इज्जत से भेजे
4 weeks ago
Check Also
Close
-
जीत का भरोसा, फिर भी एक-एक वोट का आंकलन4 days ago