Featured

लव मैरिज के 1 साल बाद हुआ जानलेवा अंत, पत्नी ने जहर और पति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

भोपाल । राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में लव मैरिज के 1 साल बाद पति-पत्नी द्वारा आपसी अनबन के चलते आत्महत्या किए जाने की सनसनी से घटना प्रकाश में आई है। पहले पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया उसकी हालत देख पति ने अपने दोस्त को फोन कर इसकी जानकारी देते हुए उसे फौरन घर आने को कहा। लेकिन दोस्त के घर आने से पहले ही पति फांसी के फंदे पर झूल गया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अंकित तिवारी पिता मनोज का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, फिलहाल उसका परिवार अशोक गार्डन थाना इलाके के सेमरा में रहता है। अंकित ने करीब 1 साल पहले तनु तिवारी (30) से लव मैरिज की थी। तनु तिवारी मूल रूप से यूपी के चंदौली की रहने वाली थी। एक कैटरर के यहां काम करने वाले अंकित की लव मैरिज के बाद अंकित के परिवार वालों ने उससे सारे संबंध समाप्त कर लिए थे। इसके बाद पति-पत्नी बीते 8 माह से पिपलानी स्थित नीरजा नगर फेस-2 में किराए से रह रहे थे। बताया गया है, कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अंकित घर पहुंचा तो उसे पत्नी तनु बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ी नजर आई उसके मुंह से झाग निकल रहा था। अंकित ने तत्काल अपने दोस्त को फोन कर सारी बात बताई और घर आने को कहा। फोन पर हुई बातचीत के बाद उसका दोस्त अंकित के घर पहुंचा लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज़ देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी ना तो अंकित ने दरवाजा खोला और ना ही भीतर से कोई जवाब आया। इसके बाद दोस्त ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंची तो उसे तनु पलंग पर बेजान पड़ी नजर आई जबकि अंकित का शरीर बाथरूम के वेंटिलेटर पर बने फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस ने तत्काल ही तनु को हमीदिया अस्पताल और अंकित को जेपी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। मार्ग कायम कर दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने तनु के परिवार वालों को सूचना दे दी है। उनके आने पर तनु के शव का पीएम कराया जाएगा। दोहरी आत्महत्या के कारणों की छानबीन में जुटी जांच टीम के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में दंपति के बीच पारिवारिक कारणों के चलते विवाद होने की बात सामने आई है। साथ ही यह भी पता चला है, कि घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। आगे की छानबीन में पुलिस दंपति के परिजनों, मकान मालिक और पड़ोसियों से पूछताछ करेगी। इसके बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button