Madhya PradeshState Election 2023

Lokayukt : मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के खिलाफ कांग्रेस ने की लोकयुक्त में की शिकायत

Bhopal cs ikabal singh bais : सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी और भरोसेमंद माने जाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस( ikbal singh bais ) इन दिनो कांग्रेस के रडार पर हैं। एक रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस नेताओ ने प्रतिनिधि मंडल ने उनके खिलाफ लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। प्रतिनिधि मंडल में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह( digvijay singh) , विवेक तन्खा( vivek tankha), नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह( dr govind singh) , पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव( arun yadav) एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति( NP prajapati) सहित अन्य लोग शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने लोकायुक्त के एनके गुप्ता से मिलकर मुख्य सचिव की शिकायत की। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए विवेक तन्खा ने सीएस इकबाल सिंह बैंस सहित आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ललित मोहन बेलवाल( lalit mohan belwal) पर भी कई तरह के आरोप लगाए। उन्होने मध्य प्रदेश अकाउंटिंग जनरल (एजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कि कहा कि उसमें पॉच सौ करोड़ का घपला बताया गया है। विवेक तन्खा ने एजी की रिपोर्ट के बावजूद ललित मोहन बेलवाल को सीईओ पद पर कंटिन्यू करने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने घोटाले के बावजूद उन्हें लगातार एक्सटेंशन दिया जा रहा है, उनका आरोप है कि उन्हें मुख्य सचिव का संरक्षण है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने कई बार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन इसे उठाने नहीं दिया गया। विवेक तन्खा ने सवाल किया कि आखिर इन मामलों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। अब हमने अपनी शिकायत लोकायुक्त को की है, और उम्मीद है, कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। विवेक तन्खा ने कहा है कि ये मध्यप्रदेश के इतिहास का बेहद दुखद प्रसंग है इससे पहले कभी प्रदेश में ऐसा दिन नहीं आया जब प्रदेश के चीफ सेकेट्री के खिलाफ लिखित में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई हो। हम चाहते हैं, कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएं। बता दें कि कांग्रेस लगातार मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को लेकर विरोध कर रही है, और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है। इससे पहले डॉ. गोविंद सिंह भी चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button