कलेक्टर एवं एसपी ने किया दीपदान
नरसिंहपुर । विधानसभा निर्वाचन- 2023 में जिले को मतदान में नम्बर 1 बनाने के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में दीपदान किया और मिष्ठान वितरण के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने एवं 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा तैयार किये गये मतदाता पोस्टर (11 नवम्बर को दीपदान और 17 नवम्बर को मतदान) को भी प्रदर्शित किया।
दीपावली के एक दिन पूर्व 11 नवम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दीपदान एवं रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान मतदाताओं ने मतदान करने और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा निर्वाचन- 2023 निकट है। आप सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जायें और मतदान करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए आव्हान किया कि दीपावली के बाद एक और महापर्व है, मतदान का। 17 नवम्बर को सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान के पर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और जिले को मतदान में नम्बर वन बनायें।
जिले में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर पालिका चौराहा नरसिंहपुर में आकर्षक रंगोली बनाकर दीप जलायें और मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। आमगांवबड़ा में महिलाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया। इसके साथ- साथ जिले के ग्राम डेडवारा, कृष्णा वार्ड व गयादत्त वार्ड नरसिंहपुर, प्राथमिक शाला सुभाष वार्ड गाडरवारा, सांईखेड़ा, गोटेगांव के नगर व मतदान केन्द्रों, नगर परिषद सांईखेड़ा, चीचली आदि विभिन्न स्थानों व मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने उत्साह से दीपदान किया और आकर्षक रंगोली बनाई। इससे मतदाता प्रेरित होकर 17 नवम्बर को मतदान करने मतदान केन्द्र पर जायेंगे और जिले को मतदान में नम्बर वन बनायेंगे।