Featured

आओ बनाएं बेहतर कल, मैं आपको लेकर चलूंगा विकास की डगर : नासिर

भोपाल। बिजली की आंख मिचौली, सड़कों की खस्ता हालत, नलों से नदारद पानी… हमें ही क्यों भुगतना है..? क्या हम राजधानी के बाशिंदे नहीं हैं, मूलभूत सुविधाओं पर हमारा अधिकार नहीं है क्या…? बस बहुत हुआ, बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे…!

उत्तर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नासिर इस्लाम ने अपने जनसंपर्क के दौरान ये हुंकार भरी। वे शनिवार शाम को पुतली घर चौराहा पहुंचे। यहां से उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरूआत की। इससे पहले पुतलीघर चौराहा पर क्षेत्रीय लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पुष्प मालाओं के साथ लोगों ने दुआओं से नवाजते हुए नासिर इस्लाम के नेतृव में अपना भविष्य सुखद, सुरक्षित और आसान बताया। इस दौरान नासिर ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 14 और इंद्रा नगर बस्ती के घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने 17 नवंबर को केक के निशान पर बटन दबाकर खिदमत का मौका देने की अपील की। 

इस दौरान नासिर ने मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि आप महज वोट डालने के लिए नहीं हैं, आप सरकार बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखते हैं। इस नाते आपको अपना हक, अपने हिस्से का विकास, अपने लिए मूलभूत सुविधाएं मांगने का अधिकार है। नासिर ने वादा किया कि आपकी दुआओं ने विधानसभा सीढ़ी चढ़ाया तो आपको अहसास होगा कि काम किस तरह किया जाता है। बरसों से आपको विकास और सुविधाओं से दूर रखा गया। लेकिन अब एक मौका है, बदलाव करें और अपने हक की सुविधाएं अपने द्वार पर पाएं।

Related Articles

Back to top button