Uncategorized

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 जुलाई

भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 जुलाई कर दी गई है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) केजी सुरेश ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में प्रवेश के तिथि को आगे बढ़ाया गया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर सके ।

प्रवेश निदेशक डॉ. आशीष जोशी के अनुसार बची हुई रिक्त सीटों के लिए 14 जुलाई से विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस बार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप ‘भारतीय भाषा विभाग’ की भी स्थापना की गई है ।’

भारतीय भाषा विभाग’ की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि नए सत्र से इस विभाग के अंतर्गत बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी साहित्य एवं अनुवाद अध्ययन का 4 वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है । इस पाठ्यक्रम को करने के उपरांत विद्यार्थी पत्रकारिता/हिंदी साहित्य/अनुवाद अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम.ए.) कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button