politicsUncategorized

क्षत्रिय करनी सेना का 27 अगस्त को भोपाल में महापड़ाव, लाखों क्षत्रिय होंगे शामिल

भोपाल । क्षत्रियों की सत्ता में भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, लव जिहाद कानून और गौ हत्या मुक्त मध्य प्रदेश और सनातन बोर्ड के गठन जैसी मांगों को लेकर 27 अगस्त 2023 को क्षत्रिय करणी सेना परिवार का भोपाल में महापड़ाव होने जा रहा है जिसमें देशभर के लाखों क्षत्रिय शामिल होंगे जो अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन करेंगे ।

उक्त जानकारी क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत और मध्यप्रदेश के अध्यक्ष दल सिंह राजा ने दी।आगे उन्होंने बताया कि कांग्रेस और भाजपा द्वारा क्षत्रियों और हिंदू हितों की अनदेखी की जा रही है। चुनाव में केवल बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन सत्ता में आने के बाद पार्टियां क्षत्रियों और हिंदुओ को ही भूल जाती है। यह अब नहीं चलेगा इसका बीड़ा क्षत्रिय करणी सेना ने उठाया है। महापड़ाव में मुख्य मांगों में सत्ता में क्षत्रियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इसके साथ ही क्षत्रिय कल्याण बोर्ड और स्वर्ण आयोग के गठन की प्रमुख मांग है। वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड के गठन की भी मांग इस महापड़ाव में होगी। करणी सेना लव जिहाद, लैंड जिहाद के कड़े कानून, एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने, आरक्षण में क्रिमिलेयर का प्रावधान आर्थिक आधार पर आरक्षण, महापुरुषों और वीरांगनाओं के इतिहास को संरक्षित करना, ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर करना, गो रक्षा के लिए कड़े कानून बनाने को लेकर सरकार से दो टूक बात की जाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष बंदल सिंह राणा ने बताया कि सरकार अगर मांगों को नहीं मानती है तो महापड़ाव के दौरान ही करणी सेना प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने उम्मीदवारों को उतारने की रणनीति तैयार करेगी। इस महापड़ाव में बड़ी संख्या में देशभर के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो क्षत्रियों और हिंदू विरोधी मुद्दों पर सरकार से बात करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button