Featured

7 नवंबर को आएगी लाड़ली बहना की किस्त

1.31 करोड़ महिलाओं के खाते में होगी ट्रांसफर, नए हितग्राहियों को नहीं मिलेगा लाभ

भोपाल । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त इस माह 7 नवंबर को 1.31 करोड़ महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी। महिला और बाल विकास विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पिछले माह यह राशि आचार संहिता लागू होने की संभावना के चलते 4 अक्टूबर को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई थी।

महिला और बाल विकास विभाग संचालक के जारी किए निर्देश में कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त की राशि 10 नवंबर के बजाय 7 नवंबर को भेजी जाएगी। योजना की यह राशि केवल उन महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी जिन्हें अक्टूबर माह में राशि दी गई थी। निर्देश में कहा है कि नवंबर में सिर्फ उन्हीं महिला हितग्राहियों को 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी जिन्हें अक्टूबर में भुगतान किया गया है। नए हितग्राही और अक्टूबर के पहले जिन्हें भुगतान नहीं मिला है, उन्हें इस माह कोई भुगतान प्राप्त नहींं होगा।

अवकाश के दिनों में करना है काम

संचालक रामराव भोंसले ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों से कहा है कि शनिवार और रविवार को अवकाश होने के बावजूद जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया पूरी कर बैंकों को डिजिटली साइन लिस्ट भेजने की कार्यवाही करना है। इसलिए अधिकारी अवकाश के दिनों में भी इस काम को पूरा करना है।

Related Articles

Back to top button