Nationalpolitics

laddakh news : राहुल गांधी पहुंचे लद्दाख, वरिष्‍ठ सैनिकों के साथ घूमे लेह बाजार

Leh/ laddakh Rahul Gandhi news : लेह (ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वरिष्‍ठ सैनिकों के साथ लेह के स्थानीय बाजार में भ्रमण किया। कांग्रेस सांसद ने लेह बाजार क्षेत्र के उनके दौरे का वीडियो साझा किया, इसमें वह भारत माता की जय के नारों के बीच तिरंगा पकड़े नजर आ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि भारत माता हर भारतीय की आवाज है। लेह में भी कुछ ऐसी ही गूंज है। गौरतलब है ‎कि राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी आठ दिवसीय लद्दाख यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने रविवार को पैंगोंग झील का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लेह में एक स्थानीय फुटबॉल मैच में भी भाग लिया था, वरिष्‍ठ लोगों के साथ रात्रिभोज में भाग लिया और युवाओं के साथ बातचीत की। वह अपनी केटीएम ड्यूक 390 बाइक पर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने खारदुंगला की अपनी यात्रा की झलकियां भी साझा की थीं। वह कारगिल भी जाएंगे जहां वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button