रसोईया सहायिकाओं ने राज्य शिक्षा केंद्र मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

भोपाल। शिक्षा विभाग के छात्रावासों में रसोईया एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को अपनी न्यायोचित 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में राज्य शिक्षा केंद्र मुख्यालय अरेरा हिल्स भोपाल पर प्रदर्शन किया तथा संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में अशोक पांडे, रामचंद्र माली, गोपाल परमार, मांगीलाल प्रजापति, संतोष विश्वकर्मा, प्रेमबाई जयसवाल, हेमलता परमार, ममता जाट, मंजू नागर, पार्वती मेवाड़ा, ललिता पुष्पक, सुनीता पाटीदार, कांति सैनी, कृष्णा भिलाला, गायत्री सैनी, सरोज मालाकार आदि कर्मचारी शामिल थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में कार्यरत सहायिका रसोईया चौकीदारों का अधिकारी वर्ग शोषण कर रहे हैं उन्हें समय पर वेतन तक नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों को कलेक्टर दर का वेतन मानदेय के रूप में दिया जाता है नियमित नहीं किया जा रहा है जबकि पद लंबे समय से स्वीकृत हैं सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिस कारण प्रदेशभर की सहायिकाओं रसोईया एवं चौकीदारों में भयंकर असंतोष व्याप्त है आज संचालक को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांगों को तत्काल मंजूर करने की मांग करी है यदि मांगें शीघ्र मंजूर नहीं की गई तो 20 अगस्त 2023 को भोपाल में प्रांत व्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।