Kisan Samman Nidhi : किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाइसी कराने की किसानों से अपील

Kisan Samman Nidhi : जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे हितग्राही जिन्होंने अपने लैण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी इनेवल, ईकेवाइसी एवं आधार से बैंक खाता लिंक नहीं कराए हैं ऐसे किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेज लिंक कराने की अपील की है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल जिले के किसानों से अपील की है कि भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं में ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाईयों को अपना ई-केवाइसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।
भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती दुर्गा पटले ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानों को अपना ई-केवाइसी और आधार नंबर बैंक खाता से लिंक कराना अनिवार्य है। ऐसा न होने की दशा में दोनों योजनाओं की किश्तों का भुगतान किसानों को नहीं किया जाएगा।
पीएम किसान योजना में पात्र किसान भाई जिनके बैंक खाते आधारकार्ड से लिंक है 6 में हजार रूपए सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है.इसके अंतर्गत किसानों को आय सहायता के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के अंतर्गत पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर ‘फेस ऑथेंटिकेशन फीचर’ का उपयोग कर किसान ई-अपना केवाईसी कर सकते है। इसके साथ ही अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता है।