नाटक एवं नृत्य संचार के सशक्त माध्यम : केजी सुरेश

प्रो. खन्ना के जयद्रथ वध ने मोहा मन,
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023,
दो दिवसीय कार्यशाला का भी हुआ समापन
Bhopal Capacity Building of Journalism Students on Gender Sensitive Reporting Topics : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए । कैपिसटी बिल्डिंग ऑफ जर्नलिस्म स्टुडेंट्स ऑन जेंडर सेंसटिव रिपोर्टिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ । जिसके मुख्य वक्ता पापुलेशन फर्स्ट की सीईओ ए.एल. शारदा, ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेश तोमर, यूएनएफपीए के स्टेट हेड सुनील जैकब थे । वर्कशॉप की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. केजी सुरेश ने की। कार्यशाला का संयोजन डॉ. मणि नायर ने किया।
वहीं दोपहर को गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के फाउंडेशन कोर्स (अभिनय) के पूर्व निदेशक प्रो. सीएम खन्ना द्वारा एकल नाट्य प्रस्तुति जयद्रथ वध का शानदार मंचन किया गया । सत्रारंभ 2023 के अंतर्गत चलचित्र विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ केजी सुरेश ने कहा कि नाट्य एवं नृत्य संचार के सशक्त माध्यम हैं । उन्होंने जयद्रथ वध की मनमोहक प्रस्तुति के लिए प्रो. खन्ना की जमकर सराहना की एवं विद्यार्थियों से अभिनय के गुण सीखने की बात कही । इस अवसर पत्रकारिता विभाग के द्वारा प्रकाशित विकल्प का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मीडिया गुरु डॉ. संजीव भानावत, कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव विवेक सावरीकर ने किया।