Featured

गंदगी पाये जाने पर गोविन्द गार्डन स्थित कविता स्वीट्स् सील

भोपाल । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर मिष्ठान्न विक्रेता संस्थानों के निरीक्षण के दौरान गोविन्द गार्डन, रायसेन रोड़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कविता स्वीट्स में अत्यन्त गंदगी तथा अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में समोसे, कचौड़ी आदि का निर्माण होना पाये जाने पर प्रतिष्ठान की फैक्ट्री को सील कर पंजीयन प्राधिकारी द्वारा खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया । पंजीयन निलंबन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

नगर विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों से लिये गये नमूने

दीपावली पर्व के अवसर पर अभिहित अधिकारी देवेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मिष्ठान्न विक्रेता संस्थानों का निरीक्षण कर मिठाइयों तथा नमकीन के नमूने एकत्र किये गये । इस दौरान अरेरा कॉलोनी स्थित कुबेर डेयरी से मावा पेड़ा तथा दूध पेड़ा, 11 नं. स्टॉप स्थित परमार डेयरी से मावा रोल तथा बालूशाही, नेहरूनगर स्थित मधुरम स्वीट्स से खोपरा पाक, मिल्क केक तथा मलाई बर्फी, आशा फूड जोन से मिल्क केक और मलाई बर्फी, मीनाल भेल स्थित वैभव डेयरी से मलाई बर्फी और केसर पेड़ा, कुबेर डेयरी से मलाई बर्फी तथा मिल्क केक, इंद्रपुरी स्थित श्याम स्वीट्स से इलाइची बर्फी तथा पीला पेड़ा, नीलबढ़ स्थित बालाजी सुपर बाजार से घी तथा पिस्ता, अयोध्या बाईपास स्थित शंकर किराना से सोन पपड़ी और गुलाबजामुन के नमूने लिये गये । लिये गये नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल प्रेषित किया जा रहा है । नमूनों में मिलावट पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत प्रकरण सक्षम न्यायालयों में प्रस्तुत किये जायेंगे ।

Related Articles

Back to top button