
कटनी कलेक्टर के 1 साल बेमिसाल, एक वर्ष में सबसे ज्यादा लोगो के बीच पहुँचने का बनाया कीर्तिमान
कटनी । जिले की कमान संभाले हुए कलेक्टर अविप्रसाद को एक वर्ष पूर्ण हो चुके है,उन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पीड़ित,बेसहारो को सहारा देने का अद्भुत कार्य किया है,उनके नवाचार से परिवर्तन की कार्यशैली बहुत ही अद्भुत देखने मिली है समाज के हर वर्ग को कलेक्ट्रेट से जोड़ने की एवम वंचितों की समस्या समाधान करने की पहल सराहनीय रही है।
सबसे कम उम्र की बेटियों को निक्षय मित्र बनाकर टी वी उन्मूलन के प्रयास एवं सबसे ज्यादा निक्षय मित्र बनाकर टी वी रोगियों के आहार व्यवस्था की सराहना पूरे देश में हुई है।
नो बुके ओनली बुक से छात्रावासो में लाइब्रेरी की स्थापना ,जेल में लाइब्रेरी, कैदियों के लिए साक्षरता के प्रयास भी अद्भुत देखे गए है।
बोर्ड परीक्षाओं में रिजल्ट सुधारने के लिए मासिक मूल्यांकन टेस्ट एवं बुकलेट से पढ़ाई करवा कर रिजल्ट सुधारने के प्रयास भी सफल रहे।
बीमार यात्रियों के इलाज के लिए कटनी स्टेशन में ,बीमार यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निः शुल्क दवाई वितरण कराने का रिकार्ड भी हासिल किया है।
कटनी के सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक विरासत को जन जन तक पहुंचाने के लिए कटनी को जानो प्रतियोगिता की भी मिशाल लिखी गई।
बेसहारा बच्चो का जीवन स्तर सुधारने के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मासिक 2 हजार रुपए की व्यवस्था भी कराई गई।
कटनी जिले की यातायात ,स्वच्छता व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करवाए एवम अच्छे सुझाव देने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। साथ ही
युवाओं को रोजगार के लिए ड्रोन प्रशिक्षण,एवम पर्यटन स्थलों को विकसित करने के प्रयास अनुकरणीय रहे है।
आर टी ओ ऑफिस जाने के लिए टोल लगने की समस्या से भी निदान कराया गया।
भारत निर्माण कोचिंग का पुनः संचालन एवं
रेडक्रॉस उप शाखा का विजयराघवगढ़ में गठन, तहसील स्तर पर रेडक्रॉस इकाई का गठन मध्यप्रदेश में पहली बार किया गया।
किसानों को बिजली की समस्या न हो इसके लिए 1 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर लगे, आंवला किसानों के आवलो का अधिग्रहण कलेक्टर के प्रयास से 30 सालो बाद हो सका।
कलेक्टर अवि प्रसाद का एक वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा,कलेक्टर एक कुशल प्रशासक एवम मानवीय संवेदनाओं वाले व्यक्तित्व के धनी साबित हुए है, जन सुनवाई में जो पहुंच गया उसकी कितनी भी जटिल समस्या क्यो न हो उसका समाधान हुआ है,गरीब बच्चो को लैपटॉप,दृष्टि बाधित के लिए उपकरण,श्रवण बाधित बुजुर्ग को सुनने के लिए यंत्र,आधार कार्ड,पेंशन सभी तरह की समस्याओं का समाधान,गाड़ी रोककर आम जन से मुलाकात,उनके साथ फोटो,बच्चो के साथ होली और उनसे संवाद की सराहना कटनी सहित सम्पूर्ण प्रदेश में हो रही है।