EntertainmentNational

करीना ने किया फिल्म जाने जान से ओटीटी डेब्यू

एक्ट्रेस ने जाने जान का ट्रेलर जारी
मुंबई । बालीवुड अभिेनत्री करीना कपूर खान( kareena kapur Khan) फिल्म जाने जान से डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी( OTT ) पर कदम रख रही हैं। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पेश किया है। यह एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म लग रही है। करीना का गंभीर और आक्रामक अवतार फैंस में उत्सुकता जगाता है। अभिनेता जयदीप अहलावत( jai deep ahalavat) ने भी ध्यान खींचा है। ट्रेलर में विजय वर्मा के साथ करीना के रोमांस की झलक देखने को मिली। इस फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष( sanjeev ghos) हैं। प्रोडक्शन का काम एकता कपूर ने संभाला है। यह जापानी लेखक हिगाशिनो कीगो के 2005 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रूपांतरण है। फिल्म करीना के जन्मदिन 21 सितंबर पर नेटफ्लिक्स पर आएगी। बता दें कि करीना निर्देशक हंसल मेहता( hansal Mehta ) की अगली फिल्म में भी काम कर रही हैं। वे इसमें एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। करीना के पास द क्रू, सिंघम अगेन और वीरे दी वेडिंग का सीक्वल भी है। हाल ही में फिल्म जाने जान का पोस्टर करीना ने करीना नेसोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ शेयर किया था।

Related Articles

Back to top button