बनायारीवा/जबलपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रीवा के देवतालाब में कहा, कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को लूटकर कांग्रेस का ्रएटीएम बनाया। 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत रही है। शाह ने कहा, ये चुनाव दो खेमों के बीच है। एक खेमा कांग्रेस का है, जिसमें कमलनाथ और बंटाढार अपने-अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। बेटे-बेटी को कुर्सी दिलाने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश का क्या भला करेंगे।शाह ने कहा कि राहुल बाबा को किसी ने भाषण लिखकर दे दिया कि ओबीसी-पिछड़ा वर्ग की बात करने से वोट ज्यादा मिलते हैं। कांग्रेस ने काका साहेब कालेरकर रिपोर्ट को सालों तक दबाकर रखा। राजीव गांधी ने मंडल कमीशन को लागू करने का विरोध किया। एक दिवाली आपने मना ली। दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने पर मनानी है। तीसरी दिवाली 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर मनानी है। शाह ने कहा कि 10 साल तक केंद्र में यूपीए की सरकार चली। इंडी अलायंस वाले बताए मध्यप्रदेश को कितना रुपया दिया गया? 10 दिन से कमलनाथ से जवाब मांग रहा हूं। मैं तो बनिया हूं हिसाब लेकर आया हूं। इन्होंने 2004-14 तक 2 लाख करोड़ दिया। मोदीजी ने 9 साल में 6 लाख 35 हजार करोड़ रुपए दिए।मोदीजी की गारंटी हैशाह ने कहा कि कमल की सरकार बना दो। मोदीजी की गारंटी है, किसानों को मिलने वाला 6 हजार, 12 हजार होने वाला है। सारे उज्जवला कनेक्शन में चाहे कितने ही दाम हो, 3 दिसंबर के बाद मप्र में गैस सिलेंडर 450 रुपए में ही मिलेगा। शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार ने मप्र को बीमारू राज्य बनाया। शिवराज जी के शासन में चंबल के अंदर गैंग, डकैत, फिरौती और कौमी दंगे खत्म कर मध्यप्रदेश बेमिसाल राज्य बनाया है। अब बेमिसाल राज्य से बेस्ट राज्य बनाना है।
Related Articles
गर्भ में लड़की होने का मना रहे थे जश्न, अचानक प्लेन हुआ क्रैश 05-Sep-2
September 6, 2023
MP Election 2023 Gwalior : कांग्रेस खुद के लिए ही चुनौती है हमारे लिए नहीं: भारत सिंह कुशवाह
October 23, 2023
देश-विदेश के शिपमेंट पर शानदार छूट की पेशकश
October 24, 2023
चाइल्ड वेलफेयर समिति के चेयरपर्सन होंगे बर्खास्त
October 18, 2023
Check Also
Close
-
रुपया बढ़त पर बंद4 weeks ago