एक्ट्रेस की इंग्लिश का मजाक

कॉफी विद करण का शेयर किया वीडियो (Kangana Ranaut On Sonam Kapoor)
अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कंगना रनौत ने एक बार फिर तीखे शब्दों के बाण छोड़े हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण के एक पुराने क्लिप को शेयर करते हुए सोनम को भी टार्गेट किया है। दरअसल इस क्लिप में एक्ट्रेस सोनम कपूर कंगना रनौत की अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में करण जौहर पूछते हैं कि अगर उन्हें किसी को फर्राटेदार इंग्लिश बोलने की पावर दी जाए तो वो किसे देंगी?
कंगना की इंग्लिश का उड़ा था मजाक
इसका जवाब देने में सोनम पहले तो थोड़ा हिचकिचाती हैं, लेकिन बाद में कंगना के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उन्हें जरूरत है। इसमें सोनम कपूर ये कहती नजर आ रही हैं कि कंगना को फर्राटेदार इंग्लिश सीखने की जरूरत है। अब इतने सालों बाद कंगना उसपर अपना रिएक्शन दे रही हैं।
कंगना ने दिया रिप्लाई
एक्ट्रेस कंगना रनौत इंस्टाग्राम पर करण जौहर और सोनम कपूर के इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं कि- ‘इतने सालों तक मूवी माफिया से लड़ाई करके मैंने बस यही तो कमाया है कि अब किसी भी आउटसाइडर को, उसकी इंग्लिश को लेकर मजाक नहीं उड़ाया जाएगा। वैसे ये शो ऑफिशियली हमेशा के लिए बंद हो चुका है।’ कंगना ने आगे लिखा, ‘सिर्फ 24 साल की उम्र में इतना बुली किए जाने के बाद आखिरी में मेरा कमबैक मिस मत करिएगा।’ इसे देख एक बार फिर फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट
बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही कंगना रनौत को इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। इसके अलावा वो ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी, जो 20 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं, करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है।