Madhya Pradeshpolitics

मांगों को लेकर जवाहर चौक व्यापारी बैठे धरने पर

भोपाल । राजधानी में स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर तीन वर्ष पहले जवाहर चौक मार्केट की दुकानों को हटाया गया था। सभी दुकानों को अन्य स्थान पर बनाए जाने का नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने दूसरी जगह दुकान बनाने का आश्वासन व्यापारियों को दिया था। उसके बाद से आज दिन तक उन्हें दुकानें नहीं दी गई । जिससे जवाहर चौक व्यापारी संघ द्वारा अटल पथ पर धरना दिया गया। जानकारी अनुसार नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा जवाहर चौक पानी की टंकी से बनी गुमटियों को 3 जनवरी 2020 को हटा दिया गया था। यह गुमटियां 40 वर्ष से आवंटित थी। सभी दुकानदार नगर निगम के 40 वर्ष से वैद्य किरायेदार थे। दुकानें हटाने के बाद सभी बेरोजगार हो गये और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है । जबकि स्मार्ट सिटी के पूर्व सीईओ दीपक सिंह एवं उईप्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय दुबे एवं शहरी कल्याण मंत्रालय भारत सरकार दुर्गा शंकर मिश्रा की द्वारा व्यापारी संघ को आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों की दुकानों को इसी स्थान पर एक सुंदर मार्केट बनाकर उसमें स्थानांतरित किया जायेगा और दुकानों को साईज में बडी दी जायेगी एवं आपकी सिर्फ निर्माण लागत ही तो जायेगी, किन्तु स्मार्ट सिटी द्वारा व्यापारियों को अभी तक कोई राहत नहीं दी गई। सभी व्यापारियों ने आज टीटी नगर के अटल पथ मार्ग पर धरना देकर प्रदर्शन किया। और स्मार्ट सिटी नगरनिगम के खिलाफ वादाखिलाफी को लेकर नारेबाजी की। सभी जवाहर चौक व्यापारी संघ का कहना है कि शासन किए गए वादे को पूर्ण करे । से पूरी होने पर धरना तत्काल समाप्त कर दिया जावेगा।

Related Articles

Back to top button