Featured
IPS अधिकारियों के हुए स्थानांतरण
Bhopal MP police Transfer : नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से सरकार अब प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। आए दिन आईएसएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे है। वहीं आज गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने आदेश में आईपीएस विजय कटारिया भापुसे (1990) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कल्याण, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन पुलिस मुख्यालय, भोपाल स्थानांतरित किया है। वहीं आईपीएस जयदीप प्रसाद (1995) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय, भोपाल स्थानांतरित किया है। आईपीएस विजय भागवानी (डीडी-95) पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय पुलिस जिला भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया है। वहीं आईपीएस संजय कुमार अग्रवाल (डीडी-97) को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय पुलिस जिला भोपाल स्थानांतरित किया गया है।