Madhya Pradesh
महिला महापौर हेल्पलाइन का निरीक्षण किया

भोपाल । नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय ने आज गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम मे “महिला महापौर हेल्पलाइन”पर आई शिकायतों का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों से फीड बैक लिया। अधिकारियों को 24 घंटे मे समस्या हल करने आदेशित किया ।