Madhya Pradesh

Indore crime : दोस्त ने किया अपहरण, फिरौती के नाम पर पिता को दिया धोखा

Indore crime News : शहर में लसूडिया थाना में आकर 14 अगस्त की रात ऋषभ नाम के फरियादी ने अपहरण ki सूचना दी कि मेरे रिश्तेदार आकर्ष को उसका पुराना साथी आयुष बलपूर्वक अपने साथ ले गया है फरियादी ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए अपहरण के एवज में आरोपी द्वारा आकर्ष के पिता से 5,00,000 लाख रुपए की फिरौती मांगी, पुलिस लसूडिया ने फिरौती मांगने वाले से टेलीफोन की चर्चा की तो अपहरण करने वाले ने पैसा मिलने पर ही युवक को छोड़ने की बात कही जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए एक टीम गठित करती हुए मिली हुई लोकेशन पर टीम रवाना की और भोपाल से अपहरण किये युवक और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार गया।

लसूडिया थाना मैं दर्ज हुए अपहरण के मामले में अपहरण हुए आकर्ष और अपहरणकर्ता आयुष की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम में एक अजीब कहानी निकलकर सामने आई जिसमें अपहरण होने वाला और अपहरणकर्ता के बीच 1 लाख 35 हजार का लेनदेन था जो आयुष ने आकर्ष को उधार दिए थे अब आयुष अपहरण करने के बाद आकर्ष से 3 लाख रुपये मांग रहा था अपहरण हुए आकर्ष ने आयुष से कहा कि मेरे पिताजी से तुम 5 लाख रुपए मांगो 3 लाख तुम्हारे और 2 लाख मेरे काम आ जाएंगे।

इस पूरे खेल से पर्दा जब उठा के लसूड़िया पुलिस की टीम ने अपरहण हुए आकर्ष और अपहरणकर्ता आयुष को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक अब पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आने पर पुलिस लसूडिया ने आयुष के साथ-साथ अब आकर्ष पर भी कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे भी आरोपी बनाया है।

Related Articles

Back to top button