SportsWorld

Cricket : एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, राहुल और श्रेयस की वापसी

तिलक और सूर्यकुमार भी शामिल
Mumbai cricket news : एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी। 30 अगस्त से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय इस टीम में बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनो की ही वापसी हुई है। ये दोनो ही चोट और सर्जरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। तिलक और सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं आयरलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर अपनी फिटनेस साबित करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबर गये हैं और उन्हें भी इस सीरीज के लिए अवसर मिला है। कृष्णा के पास अच्छा प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित करने का अवसर है। वहीं राहुल और श्रेयस की फिटनेस का आंकलन भी इस सीरीज में हो जाएगा। इन दोनो को भी आगामी एकदिवसीय विश्कप को देखते हुए इस सीरीज से अवसर दिया गया है ताकि इनकी लय और फिटनेस का स्तर देखा जा सके। ये दोनो ही मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज हैं, ऐसे में सभी की नजरें इन दोनो पर रहेंगी।
एशिया कप इस बार एकदिवसीय प्रारुप में खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से टीम को अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहलामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान से होगा।
कप्तान रोहित ने कहा है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण तिलक को शामिल किया गया है। वहीं स्पिनर यजुवेन्द्र चहल को शामिल नहीं किये जाने पर कहा कि उसने भी अब तक अच्छा खेला है पर अक्षर पटेल को इसलिए प्राथमिकता दी गयी क्योंकि हम चाहते थे कि टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी मिल जाये।
रोहत के अनुसार हम चाहते हैं कि टीम में 8वें, 9वें नंबर तक खिलाड़ी बल्लेबाजी करें। ऐसे में अक्षर को चहल से बेहतर विकल्प माना गया। अक्षर ने पिछले कुछ समय में काफी रन भी बनाये हैं। वहीं खिलाड़ियों को अलग-अलग क्रम पर उतारने को लेकर इस बल्लेबाज ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हम चाहते हैं कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाज कर सके।
इनकी हुई वापसी
टीम इंडिया में लंबे समय बाद राहुल और अय्यर की वापसी हुई है। ये दोनो ही चोटिल थे। वहीं तेज गेंदबाज बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी, जबकि राहुल और श्रेयस सीधे एशिया कप में खेलते दिखाई देंगे।
भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला पल्लीकेल के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछली बार एकदिवसीय प्रारुप में जीत दर्ज की थी। इस बार भी वह जीत दर्ज कर विश्वकप के लिए अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी।
टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Related Articles

Back to top button