India alliance attacked in Sanatan dispute : सनातन धर्म को संविधान में भी सम्मान दिया गया : रविशंकर प्रसाद

उदयनिधि के बयान पर राहुल और सोनिया चुप्पी तोड़े
New dehli Sanatan Dharma is also respected in the Constitution : डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर राजनीति गर्म है। भाजपा डीएमके नेता और सीएम स्टालिन को घेरने पर जुट गई है। इस बीच भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। सनातन धर्म विवाद पर भाजपा नेता प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान में भगवान राम, कृष्ण, अर्जुन, नटराज और हनुमान की तस्वीरें हैं और डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, बीआर अम्बेडकर और अन्य लोगों के उस पर हस्ताक्षर भी हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को संविधान में भी सम्मान दिया गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी को उदयनिधि के साथ जूनियर खरगे के बयान पर भी अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि नेहरू का हर बात में जिक्र करने वालों को ये जानना होगा कि संविधान पर जवाहरलाल नेहरू के भी हस्ताक्षर हैं। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी उदयनिधि के बयान पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राहुल, नीतीश और लालू से देश का सनातन पाई-पाई का हिसाब लेगा और उन्हें चुप्पी तोड़नी ही होगी।