Madhya Pradesh

पटवारीयो की वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

खरगोन । प्रदेश सहित जिले में तहसील स्तर पर पटवारी ने वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है इससे पूर्व 23 अगस्त को तहसील स्तर पर पटवारी द्वारा वेतन विसंगति की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया था खरगोन में सोमवार को 2800 ग्रेड पे- समयमान की वेतन विसंगति दूर करने जैसी मांगों को लेकर लंबे समय से ध्यान आकृष्ट करा रहे पटवारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का रुख अख्तियार कर लिया है। प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिले के पटवारियों ने दोपहर में तहसील कार्यालय पर अपने बस्ते जमा कराने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की है। बस्ते जमा कराने के दौरान नारेबाजी कर अपना आक्रोश भी दर्ज कराया। उल्लेखनीय है कि चुनावी समय में मुख्यमंत्री द्वारा कि जा रही घोषणाओं के बीच कर्मचारी भी अपनी लंबित मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल जैसे आंदोलन कर शासन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है।
प्रभुलाल कोचले ने बताया कि पिछले 25 साल से ग्रेड.पे और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया। पिछले दिनो सामुहिक अवकाश लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। इसलिए अब अनिश्चितकालीन हड़ताल का रुख अख्तियार किया है। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधी काम प्रभाावित होंगे। इनमें नामांतरण, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन के कार्य, फसल गिरदावरी, पीएम.सीएम पेमेंट और पुलिस के साथ घटना स्थल पर पंचनामा बनाना जैसे काम पटवारियों द्वार किए जाते है।

Related Articles

Back to top button