National

If we want to put pressure on Pakistan, we will have to isolate it : पाकिस्तान पर दबाव डाले ‎‎बिना कुछ नहीं होगा : वीके ‎सिंह

If we want to put pressure on Pakistan, we will have to isolate it : केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने कहा ‎कि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तब तक कुछ बदलने वाला नहीं है। य‎दि पाकिस्तान पर दवाब डालना है तो उसको अलग-थलग करना होगा। अनंतनाग मुठभेड़ पर अपनी प्र‎ति‎क्रिया देते हुए उन्होंने कहा ‎कि हमें पा‎किस्तान पर दबाव बनाना होगा, ता‎कि आतंकवादी ग‎तिविधियां रोकी जा सकें। गौरतलब है ‎कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कमांडर उजैर खान समेत लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी फंसे हैं। बुधवार को शुरू हुई कोकेरनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे। पुलिस ने कहा ‎कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा ‎कि हमारी सेनाएं उजैर खान समेत लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button