मुंबई । एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की बेटी कल एक साल की हो जाएगी, लेकिन अभी तक कपल ने अपनी लाडली का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। हाल ही में आलिया भट्ट ने बताया कि क्यों वह और उनके पति रणबीर कपूर राहा को मीडिया की सुर्खियों से बचा रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं नहीं चाहती कि ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छुपा रही हूं। मुझे उस पर गर्व है। अगर अभी कैमरे न होते तो मैं उसकी बड़ी सी फोटो स्क्रीन पर दिखाती। मैं उससे प्यार करती हूं। मुझे हमारे बच्चे पर गर्व है। लेकिन हम नए माता-पिता हैं। हमें नहीं पता कि इंटरनेट पर उसकी फोटो आएगी तो हमें कैसा लगेगा। वह मुश्किल से एक साल की है। हालांकि, आलिया ने सभी को इस बात की गारंटी दी है कि जब उन्हें लगेगा तो वो बेटी राहा का चेहरा दिखाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि अभी राहा को पैपराजी की जरूरत नहीं है। वह अभी बहुत छोटी है। जब हम उस स्टेज में आ जाएंगे, जब उसकी झलक दिखा सकते हैं तो जरूर दिखाएंगे। ऐसा कभी भी हो सकता है। जल्दी या फिर कभी भी। जब कभी भी हमें लगेगा कि हम उसके लिए तैयार हैं। जरूर करेंगे। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले साल नवंबर में अपने पहले बच्चे की मां बनी थीं। 6 नवंबर को एक्ट्रेस ने रणवीर कपूर की बेटी को जन्म दिया था।
Related Articles
Check Also
Close