
भोपाल । राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना इलाके में स्थित जिला अदालत में घरेलू हिंसा के मामले में पेशी आई पत्नि को पति ने कोर्ट परिसर के बाहर ही तीन तलाक दे दिया। घटना गत 1 जुलाई की बताई जा रही है। बाद में थाने पहुंची विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय शिफी खान (29) ने बताया कि उसकी शादी साल 2019 में अब्बास नगर गांधी नगर में रहने वाले पति इमरान खान से हुई थी।
शादी के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा और वो ससुराल में ही रही। लेकिन बाद में पति इमरान खान उसे मानिसक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर विवाहिता अपने परिजनो के पास आकर रहने लगी और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पति-पत्नी का मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।
बीती 1 जुलाई को महिला पेशी के चलते कोर्ट पहुंची थी। शाम करीब चार बजे कोर्ट के बाहर उसे पति इमरान मिल गया और विवाद करते हुए गालीगलौज करनी शुरु कर दी। पीड़ता पत्नि ने जब उसका विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए तीन बार तलाक कहकर उससे संबंध विच्छेद कर लिए।
उस समय तो पति से विवाद के कारण तनाव में आई महिला घर चली गई। बाद में उसने थाने जाकर शिकायत की, जहॉ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।