भोपाल । राजधानी के कोलार थाना इलाके में अलग रह रही पत्नी के पास रह रहे बच्चों से मिलने पहुंचे पति ने वहां हुए विवाद के दौरान पत्नी के सामने ही देशी कट्टे से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय अरविंद शुक्ला मूल रूप से सबलगढ़ के रहने वाले थे। और कोलार इलाके के कजली खेड़ा में रहते हुए लेकसिटी नामक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहे थे। उनकी शादी को काफी समय बीत चुका है, दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की उम्र लगभग 10 साल है। पुलिस ने बताया कि कई सालों से दंपति के बीच विवाद चल रहा है, जिसके कारण अरविंद शुक्ला बीते तीन सालों से पत्नी से अलग रह रहे थे। वहीं उनकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ कोलार इलाके के ही आईबीडी काम्प्लेक्स में रह रही थी। अरविंद इन तीन सालों में अपनी पत्नी और बच्चों से नहीं मिले थे, दोनों बच्चों की याद आने पर शनिवार रात करीब 8 बजे अरविंद शुक्ला पत्नी के पास आईबीडी काम्प्लेक्स पहुंचे। वहां पुरानी बातों को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और काफी देर तक कहासूनी होती रही। इसके बाद गुस्से में आए अरविंद ने अपने पास रखा देशी कट्टा निकाल कर खुद की कनपटी पर गोली मार ली। गोली लगते ही अरविंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है, कि मौके से एक छुरा भी बरामद हुआ है, और जांच के कई बिंदु फॉरेंसिक और एफएससल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएंगे। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं की छानबीन कर रही है।
Related Articles
सदिंग्ध हालत में नवविवाहिता की लाश कुंए में मिली
October 4, 2023
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा
5 hours ago
Check Also
Close
-
अब लैब में पैदा होंगे डिजाइनर बच्चेAugust 31, 2023