Featured
सौतन के घर पकड़ाया पति, फिर पीटा

इंदौर । बाणगंगा में पति पत्नी और वो की वजह से जमकर हंगामा हुआ। पत्नी को पति और सौतन ने मिलकर जमकर पीटा। पत्नी ने अपने पति और सौतन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। बाणगंगा थाने में कमलेश की शिकायत पर उसके पति गोविंद और चंदा नामक महिला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति गोविंद की चंदा नामक महिला से कुछ दिनों से नजदीकियां बढ़ गई है। वह कल मॉर्निंग वॉक कर घर लौटी तो पति घर पर नहीं था । वह संदेही महिला के घर पहुंची तो उसका पति गोविंद उसे वहीं पर मिल गया। पीड़िता कमलेश ने इस बात को लेकर अपने पति पर गुस्सा जाहिर किया और सौतन को भी डांट लगाई , तो नाराज होकर दोनों ने कमलेश के साथ मारपीट शुरू कर दी।