Featured

कांग्रेस छोड़ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा के सदस्यता

भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर ली कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता

भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों ने जहां सुरखी की तस्वीर बदल दी है तो वहीं विकास कार्यों से कांग्रेसियों की मानसिकता भी बदली है, जो लोग कांग्रेस के कट्टर समर्थक थे। अब वह कांग्रेस का झूठ समझ चुके हैं और सुरखी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर अब भाजपा परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। इसी क्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष ग्राम ककरुआ में वीर सिंह कुशवाहा, धन सिंह कुशवाहा, पवन कुशवाहा, गणेश अहिरवार, कामता अहिरवार, डमरू अहिरवार, संतोष अहिरवार , रमेश अहिरवार, बाबू अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, चेतू अहिरवार , मोहन अहिरवार, बसंत अहिरवार, महेश अहिरवार, रामकृष्ण अहिरवार, प्रदीप अहिरवार तथा राजू धनक ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेते हुए संकल्प लिया कि वह भी भाजपा के साथ क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी सदस्यों का भाजपा का गमछा पहनकर स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, जिसने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई तथा विकास कार्य किय है। जिससे प्रभावित होकर सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है और यह क्रम इसी तरह चलता रहेगा क्योंकि कांग्रेस सिर्फ आश्वासन और झूठे वादे करती है। भाजपा काम करके दिखाती है। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button