विशाल धरना : एनएचएम संविदा कर्मियों आज नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना

भोपाल । एनएचएम संविदा कर्मचारी काफी लंबे समय से शासन प्रशासन से अपनी जायज मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आज तक सफलता हासिल ना हो सकी । एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बिंदु क्रमांक 2 में मांग शामिल थी लेकिन महापंचायत में छोड़ दिया गया जिसे कहीं ना कहीं एनएचएम के सबसे छोटे कैडर के सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों में निराशा उत्पन्न हाथ लगी। क्योंकि इतनी महंगाई में 5 से 6 हजार रुपए महीने में घर चलाना संभव नहीं है। शासन प्रशासन को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए । स्वास्थ्य मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के सामने गुहार लगा चुके हैं लेकिन सभी के द्वारा आश्वासन दिया जाता है दुर्भाग्यपूर्ण जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ। NHM से हटाकर रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स एजेंसी ने किए गए प्रदेश के ढाई हजार कर्मचारियों के साथ लगातार शोषण के शिकार हो रहे हैं। इसलिए एक बार फिर कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में 4 अगस्त 2023 को भोपाल की धरती नीलम पार्क में हजारों की संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। NHM के अंतर्गत सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों द्वारा 10 से 15 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद बिना कोई कारण के रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स के आधीन कर दिया है जिसके विरोध में भोपाल की धरती नीलम पार्क में एकत्रित होंगे दिन में धरना प्रदर्शन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे एवं शाम 4 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा
ये हैं…. प्रमुख मांगे…
1. विगत 10से 15 वर्षो तक NHM के अधीन सेवाएं दे चुके सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को NHM से हटाकर रोगी कल्याण समिति एवं आउट सोर्स एजेंसी में किए गए सपोर्ट स्टाफ को विभाग में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए अथवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पुनः मर्ज किया जाये।
2.) NHM में 17 पद कैडर्स की समाप्ति उपरांत पुनर्नियोजन से शेष बचे बीमांक लेखा पाल की शतप्रतिशत बेशर्त बहाली, साथ ही अप्रेजल द्वारा मलेरिया एलबीडब्ल्यू, कॉल सेंटर के डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित सभी निष्कासित कर्मचारियों को बहाली की जाये।
3.) विभाग में आउट सोर्स द्वारा भर्ती हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सपोर्ट स्टाफ को एनएचएम में लिया जाये। एवं आउटसोर्स प्रथा को बंद किया जाए