नासिक-चांदवड राजमार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, बीजेपी नगरसेवक समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत

नासिक । नासिक जिले के चांदवड हाईवे पर सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में धुले के एक बीजेपी नगरसेवक समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चांदवड तालुका में यह भयानक हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर नमोकार तीर्थ स्थल के सामने कार और कंटेनर के बीच हुआ है. इस भीषण हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. समाचार लिखे जाने तक हादसे के शिकार लोगों की पहचान करने का काम जारी था. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही वडणेरभैरव पुलिस और सोमा टोलवेज कंपनी की दुर्घटना टीम मौके पर पहुंच गई. हादसे में सभी मृतक नासिक से धुले जा रहे थे, सभी धुले जिले के रहने वाले हैं। इस हादसे में धुले के बीजेपी नगरसेवक किरण अहिरराव की भी मौत हो गई. कार नासिक से धुले जा रही थी तभी ये भयानक हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।