National

कश्मीर में हिजबुल आतंकी के परिवार ने फहराया तिरंगा

Jammu trarist news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर ‎तिरंगा अ‎भियान ने आतं‎कियों को भी अपने पाले में कर ‎लिया है, यही वजह है ‎कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने भी अपने घर ‎तिंरगा फहराया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा फहराने के लिए शुरू किए गए अभियान में शामिल होकर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। हुसैन के पिता तारिक ने पहाड़ी जिले के सुदूर दच्छन इलाके में संवाददाताओं से कहा ‎कि मेरे बेटे ने गलत रास्ता अपना लिया है। उन्होंने कहा, हम सरकार से उसे ढूंढने का अनुरोध करते हैं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा ‎कि हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए। इस दौरान हुसैन की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा वापस लौट आए और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने उसका पता जानने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे। सेना को हमारे लिए उसे ढूंढना चाहिए क्योंकि हम चाहते हैं कि वह वापस आ जाए। इधर पुलिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक मुदस्सिर हुसैन के सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया था। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व उत्तरी कश्मीर के सोपोर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने भी तिंरगा फहराया था। मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रविवार को अपने घर पर तिरंगा फहराया। बता दें ‎कि जावेद हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी है। वह फिलहाल पाकिस्तान में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button