भोपाल । शहर के मिसरोद थाना इलाके में स्थित नर्मदापुरम रोड पर बीती रात तेज स्पीड से जा रही कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में कार गेट खुलने से उसके नीचे दबकर एक कार सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गये। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाला रायसेन रोड पर स्थित लाजपत राय कॉलोनी में रहने वाले 36 वर्षीय सुग्रीव पात्रा उर्फ शानू पात्रा पिता चंद्रमोहन पात्रा का पुराने शहर में प्रिंटिंग प्रेस का काम है। शुक्रवार रात वह अपने साथी परेश चतुर्वेदी और हेमंत के साथ कार से औबेदुल्लागंज स्थित राजहंस ढाबा पर दाबा खाना खाने गए थे। करीब साढ़े 12 तीनो बजे ढाबा पर पहुंचे लेकिन ढाबा बंद होने के कारण तीनों वहां से लौटने लगे। बताया गया है कि इस दौरान तीनों लोगों ने रास्ते में शराब भी पी थी। रात करीब 1 बजे महर्षि विश्वविद्यालय के पास पहुंचते ही अचाकन उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। बताया गया है कि हादसे के समय कार की स्पीड काफी अधिक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पलटी खाने के बाद कार काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस बीच कार का गेट खुलने से कार में बैठै सुग्रीव का शरीर बाहर निकल आया और वो घिसटती हुई कार के नीचे दबते चले गये। घटना में उसे जानलेवा चोट आई थीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फसें युवकों को जैसै-तैसै बाहर निकालाकर इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया पुलिस को सुग्रीव का शरीर नाजूक हालत में कार से दूर सड़क पर मिला था। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल ही बंसल अस्पताल पहुंचाया जहॉ कुछ देर बाद सुधीर की मौत हो गई। वहीं उनके परिचिता का उपचार जारी हैं। पुलिस का अनुमान है कि एक्सीडेंट के समय कार का गेट खुलने और उसके नीचे दबने के कारण उसकी जान गई है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस ने आगे की जॉच शुरु कर दी है।
Related Articles
संभागीय संयुक्त संचालक ने शिक्षक को किया संस्पैड
4 weeks ago
शिवराज सरकार नौकरियां देने में रही विफल: शोभा ओझा
October 15, 2023
सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, सीने में इंफेक्शन की शिकायत
September 4, 2023
शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के साथ तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
September 6, 2023
Check Also
Close
-
चलती बस में दिन दहाड़े किसान की हत्या करने वाले जेबकतरो को आजीवन कारावासSeptember 30, 2023